विभाग की लापरवाही से ग्रामीण की मौत

0
385

बक्सर खबर : बिजली विभाग की लापरवाही ने शनिवार की शाम एक की जान ले ली। नावानगर थाना क्षेत्र के कतिकनार गांव में यह हादसा हुआ। सूचना के अनुसार रमेश सिंह (38) बिजली तार के संपर्क में आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना शाम साढ़े सात बजे की है। शव अभी भी मौके पर है। ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं।

हेरिटेज विज्ञापन

ग्रामीणों ने बक्सर खबर को बताया। गांव में दिनदयाल उपाध्याय योजना के तहत विद्युतिकरण हो रहा है। कुछ जगहों पर काम करने वालों ने तार लटका कर छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने कहा इसे दुरुस्त कर दीजिए। उन्होंने कहा था जाने से पहले इसे ठीक कर देंगे। लेकिन वे लोग लटका तार छोड़ चले गए। शाम में टहलने निकले रमेश सिंह से वह तार छू गया। इस वजह से उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here