सिमरी में आईटीआई की मांग तेज

0
156

बीजेपी नेता विजय कुमार मिश्र ने श्रम संसाधन मंत्री को दिया पत्र                                                                 बक्सर खबर। सिमरी प्रखण्ड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना को लेकर स्थानीय स्तर पर मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पटना सर्किल के दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य विजय कुमार मिश्र ने राज्य श्रम संसाधन विभाग को पत्र भेजकर सिमरी में आईटीआई खोलने की तत्काल आवश्यकता बताई है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि सिमरी प्रखण्ड जिला का सबसे बड़ा और दियारा क्षेत्र होने के बावजूद आज भी विकास की मुख्यधारा से काफी दूर है। तकनीकी शिक्षा के लिए न तो सरकारी और न ही निजी संस्थान मौजूद हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं को उच्च एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा पाने में भारी परेशानी होती है।

उन्होंने कहा कि राजापुर उच्च विद्यालय, अर्जुनपुर के खेल मैदान के समीप आईटीआई के लिए पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है। साथ ही कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी निजी भूमि देने की इच्छा जताई है। ऐसे में यदि सरकार पहल करे तो दियारांचल के हजारों युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार के नए अवसर पा सकेंगे। विजय कुमार मिश्र ने मंत्री संजय सिंह टाइगर से जनहित में प्राथमिकता के आधार पर आईटीआई स्थापना की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। उनके अनुसार, यह संस्थान न केवल स्थानीय युवाओं के भविष्य निर्माण में सहायक साबित होगा, बल्कि पूरे दियारांचल को विकास की धारा से जोड़ने में मील का पत्थर बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here