कैश, पार्सल और घरेलू सामान जलकर राख, परिवार में मायूसी बक्सर खबर। शहर के कोईरपुरवा मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम एक घर के कमरे में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कमरे में रखे लाखों रुपये नकद, कीमती सामान और पार्सल जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत ताईद रमाकांत सिंह का है। शाम करीब साढ़े सात बजे उनके घर के एक कमरे में आग लगी। यह कमरा उनके पुत्र रोहित रंजन सिंह का बताया जा रहा है, जो फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत हैं।
रोहित रंजन ने बताया कि उन्होंने कंपनी की ओर से कलेक्शन किए गए करीब एक से डेढ़ लाख रुपये कैश कमरे में रखे थे, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। कमरे में रखे 10 से 15 फ्लिपकार्ट पार्सल भी आग में जल गए, जो अगले दिन ग्राहकों को डिलीवर किए जाने थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद घर में रखे सभी घरेलू उपकरण और फर्नीचर भी खाक हो गए। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर का एक कमरा पूरी तरह झुलस चुका था। घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। इस हादसे के बाद परिवार के सदस्य गम में डूबे हुए हैं।