6 हजार से ज्यादा डिजाइन की राखियां, 2 से 250 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध बक्सर खबर। रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर शहर का बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। रंग-बिरंगी राखियों से दुकानें जगमगा उठी हैं और बहनें भाई की कलाई पर सजने वाली राखियों की खरीदारी में जुट गई हैं। ई-मार्केटिंग यानी ऑनलाइन शॉपिंग ने भले ही बाजारों को चुनौती दी हो, लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने इस साल जबरदस्त तैयारी की है। ठठेरी बाजार के दुकानदार रवि शंकर जायसवाल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली और कोलकाता से करीब 2000 डिज़ाइन की राखियां मंगाई हैं। राखियों की कीमत 2 से 250 तक है, ताकि हर वर्ग की बहन को उसकी पसंद की राखी मिल सके।
स्थानीय ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने बताया कि बक्सर के बाजार में इस बार करीब 6000 प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए कार्टून राखी से लेकर युवतियों के लिए डिजाइनर स्टोन और मोती वाली राखियां तक हर तरह की वैरायटी देखी जा सकती है। रक्षाबंधन को लेकर बहनों में खासा उत्साह है। बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है और बहनें मनपसंद राखी खरीदने दुकानों का रुख कर रही हैं। हर कोई चाहता है कि इस बार भाई की कलाई सबसे खास राखी से सजे।

शुभ मुहूर्त और योग: पंडित मोहन कुमार दुबे उर्फ मुन्ना दुबे ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 7:42 बजे से शाम 6:48 बजे तक रहेगा। इस दिन अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। अमृत सिद्धि योग में अगर किसी व्यक्ति पर शनि, मंगल, राहु और केतु का प्रभाव हो तो उसे भगवान शिव का जलाभिषेक, दूध, शहद, बेलपत्र और फल अर्पण कर पूजा करनी चाहिए। इससे ग्रह दोषों से राहत मिलती है। सर्वार्थ सिद्धि योग में अनिष्ट प्रभावों से बचने के लिए भगवान सूर्य की उपासना करें। लाल रोली मिला जल अर्पण करने से आश्चर्यजनक फल मिलते हैं।