स्वतंत्रता दिवस की सांस्कृतिक संध्या में बाजी मारी, विद्यालय में हुआ सम्मान बक्सर खबर। जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। उनकी अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया। मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रातःकालीन सभा में विजेता छात्राओं का विशेष सम्मान किया गया। प्राचार्य सह प्रक्षेत्र पदाधिकारी वी. आनंद कुमार ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को मंच पर बुलाकर स्मृति-चिह्न और प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। इस दौरान पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और सहपाठियों ने विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि डीएवी स्कूल न केवल पढ़ाई में बल्कि कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा, “हमारी छात्राओं ने अनुशासन, परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन से जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनके उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त करेगी।” सांस्कृतिक संध्या में छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य, राष्ट्रीय गीत, लोकनृत्य और नाट्य प्रस्तुति के जरिए भारतीय संस्कृति की विविधता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निर्णायकों ने उनकी सधी हुई प्रस्तुति और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उन्हें प्रथम स्थान दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से यह संकल्प लिया गया कि विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को आगे लाने के लिए ऐसे अवसर लगातार प्रदान किए जाएंगे।