100 से अधिक बच्चियों ने लगवाया जीवनरक्षक टीका, स्वास्थ्य विभाग और विद्यालय का संयुक्त प्रयास बक्सर खबर। शहर के लालगंज स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को छात्राओं के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में चौथीं से 9वीं कक्षा तक की 100 से अधिक छात्राओं को ह्यूमन पापीलोमा वायरस वैक्सीन दी गई। यह टीका गर्भाशय कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में मददगार है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य सह प्रक्षेत्र पदाधिकारी वी. आनंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान शिक्षकों, अभिभावकों और छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
कैंप में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. विनोद प्रताप सिंह, कुमुद रंजन मिश्रा, मनीष सिंहा, प्रिंस सिंह, शशि कुमार शर्मा और नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। उन्होंने छात्राओं को वैक्सीनेशन देने के साथ-साथ अभिभावकों को भी एचपीवी वैक्सीन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया कि यह टीका न केवल पापीलोमा वायरस से बचाव करता है बल्कि महिलाओं को भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से भी सुरक्षित रखता है। वैक्सीनेशन के दौरान छात्राओं में उत्साह और आत्मविश्वास देखने लायक था। कई बच्चियों ने स्वयं आगे आकर टीका लगवाया और अपनी सहपाठियों को भी प्रोत्साहित किया। शिक्षिकाओं ने भी उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता की अहमियत समझाई। प्राचार्य वी. आनंद कुमार ने कहा कि “डीएवी संस्थान हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ उनके स्वास्थ्य को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। हमें गर्व है कि हमारी बच्चियां आज वैक्सीनेशन के महत्व को समझकर आगे बढ़ रही हैं।”

विद्यालय प्रबंधन समिति ने कैंप को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। समिति ने अभिभावकों का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने अपनी बेटियों को इस पहल का हिस्सा बनने दिया। कैंप के अंत में छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी पुस्तिकाएं दी गईं। डॉक्टरों ने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छता अपनाने की सलाह दी। यह आयोजन केवल वैक्सीनेशन तक सीमित नहीं रहा बल्कि छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता और आत्मविश्वास जगाने का भी माध्यम बना। विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्साह और सकारात्मकता का माहौल बना रहा।