बेटियों को मिलेगा सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सुरक्षा कवच

0
164

एचपीवी टीकाकरण शिविर की हुई शुरुआत, निजी स्कूलों व मदरसों को भी किया जाएगा शामिल                             बक्सर खबर। अब जिले की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सुरक्षा कवच मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पहल करते हुए एचपीवी यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को सदर पीएचसी अंतर्गत पांडेय पट्‌टी मध्य विद्यालय में शिविर आयोजित कर छात्राओं को टीका लगाया गया। साथ ही, स्वास्थ्य जांच व परामर्श भी दिया गया। शिविर का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने छात्राओं व शिक्षकों को एचपीवी से होने वाले खतरे और टीके के फायदों की जानकारी दी। बताया गया कि यह टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए अनिवार्य है, जिससे उन्हें भविष्य में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सके।

इस अभियान को व्यापक बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर सभी सरकारी, निजी स्कूलों और मदरसों में शिविर लगाने को कहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के जरिए स्कूलों को निर्देश भेजे गए हैं कि वे अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और एक नोडल शिक्षक नामित करें। शिविर में यूनिसेफ प्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक और टीका लगवाने आई बालिकाएं मौजूद रहीं। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल आने वाले दिनों में जिले की सभी बच्चियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here