बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे युवक को पॉकेटमारों ने बनाया निशाना बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे साइबर कैफे संचालक के पॉकेट से दो शातिर युवकों ने 49 हजार रुपये उड़ा लिए। मिली जानकारी के अनुसार, निकृष गांव निवासी विपिन कुशवाहा अपने गांव में साइबर कैफे चलाता है और ग्रामीणों के छोटे-मोटे लेन-देन का कार्य करता है। वह इसी काम से बैंक पहुंचा था। रुपये निकालने के बाद जैसे ही वह बाहर निकला, दो अज्ञात युवक उसके पास आ गए और खाते से जुड़ी पूछताछ करने लगे। बातचीत के दौरान उसे उलझाकर बैंक की सीढ़ियों से उतरते समय पॉकेट से रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।
गांव लौटने पर जब विपिन ने रुपये निकालने की कोशिश की, तो पॉकेट खाली देख उसके होश उड़ गए। शक होते ही वह तुरंत बैंक पहुंचा, लेकिन तब तक दोनों युवक गायब हो चुके थे। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उन्होंने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।