‌‌‌ सीआरपीएफ जवान को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

0
408

-तेलंगाना में थे तैनात, ड्यूटी के दौरान करंट लगने से हुई मौत
बक्सर खबर। चौसा के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान जयशंकर चौधरी (39वर्ष) वीरगति को प्राप्त कर गए हैं। ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई। ऐसी जानकारी उनकी कंपनी के लोगों ने परिजनों को दी है। वे तेलंगाना में तैनात थे। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा। माहौल गमगीन हो गया। पत्नी व बच्चे उनका शव देख बिलख उठे। साथ ही उनकी कंपनी के अधिकारियों और जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ उन्हें चौसा घाट पर अंतिम विदाई दी। वे अपने पीछे पत्नी लीलावती देवी और तीन बच्चों दुर्गेश (15), स्नेहा (13) और ऋतिक (10) को छोड़ गए हैं।

उनके पिता रामनाथ चौधरी का निधन पहले ही हो चुका था, और वे परिवार के अकेले सहारा थे। जय शंकर चौधरी ने वर्ष 2006 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था। बीते ढाई वर्षों से वे तेलंगाना में तैनात थे। उनका पार्थिव शरीर हैदराबाद से हवाई मार्ग द्वारा पटना और फिर सड़क मार्ग से चौसा लाया गया। अंतिम यात्रा में ग्रामीणों के साथ-साथ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जय शंकर चौधरी का सेवा भाव, अनुशासन और देशभक्ति, हमेशा गांव और देशवासियों की स्मृतियों में जीवित रहेगा। उनकी शहादत को गांव कभी नहीं भूल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here