बक्सर खबर। बैंक से पचास हजार रुपये निकालकर अपने गांव जा रहे व्यक्ति को अपराधियों ने बीच रास्ते में लूट लिया। घटना बड़े अजीब अंदाज में जयपुर-सवान नहर मार्ग पर हुई। सूचना के अनुसार दोपहर के वक्त चमिला गांव के सच्चिदानंद मिश्रा पचास हजार रुपये लेकर घर लौट रहे थे।
उन्होंने यह रकम इटाढ़ी के पंजाब नेशनल बैंक से निकाला थी। नहर मार्ग पर दो बाइक सवार अपाराधियों ने उन्हें टक्कर मार गिरा दिया। वे संभलकर खड़ा होते। उससे पहले ही रुपये झपट लिए और वहां से भाग निकले। पीडि़त अपनी शिकायत दर्ज कराने इटाढ़ी थाना पहुंचे। लेकिन, थानाध्यक्ष के मौजूद नहीं होने के कारण उन्हें घंटो वहां बैठना पड़ा।

































































































