बेल पर छूटते ही शुरू किया आतंक का खेल, दुबे ब्रदर्स पर बरसी लाठी-डंडे बक्सर खबर। शहर के चर्चित अपराधी करण सिंह ने बेल पर छूटते ही फिर से दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला चरित्रवन निवासी पवन कुमार दुबे और उनके भाई से रंगदारी मांगने और हमला करने का है। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे पवन कुमार दुबे अपने भाई संग आईटीआई मैदान के पास अपने निर्माणाधीन मकान पर काम करा रहे थे। तभी काले रंग की स्कॉर्पियो और 7–8 मोटरसाइकिलों पर सवार युवक वहां आ धमके। आते ही उन्होंने धमकी दी “दो लाख रुपये दो, तभी मकान बनेगा।”
जैसे ही भाइयों ने विरोध किया, गुंडों ने उन पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। पवन का हाथ बुरी तरह फट गया और दोनों भाई लहूलुहान हो गए। इसी दौरान जाते-जाते एक हमलावर ने अपना नाम करण सिंह बताते हुए धमकी दी “रंगदारी नहीं दोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।” हमलावर अपनी स्कॉर्पियो मौके पर ही छोड़कर मोटरसाइकिलों से फरार हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित की तहरीर पर नगर थाना पुलिस ने करण सिंह, चरित्रवन निवासी सोनू राय सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि दो माह पूर्व करण सिंह ने मच्छरहट्टा पुल के पास एक व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में वह जेल गया था लेकिन फिलहाल बेल पर बाहर आने के बाद उसके तेवर फिर पुराने ढर्रे पर लौट आए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बिहार के कुख्यात अपराधी ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरु सिंह का करीबी और दुल्लहपुर गांव का रहने वाला है।