-कुछ जगह पर 60 तो कुछ जगह 50 प्रतिशत तक हुआ है मतदान
बक्सर खबर। जिले के पांच प्रखंड़ों में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना का कार्य चल रहा है। इसका जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल शनिवार के दोपहर डुमरांव केन्द्र पर पहुंचे। इस प्रखंड की कुल 54 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके अलावे बक्सर प्रखंड में 58.57%, नावानगर में 54.51%, केसठ में 69.25% एवं ईटाढी में 68.40% मतदान हुआ था। आज उसकी मतगणना हो रही है। यह कार्य शाम तक समाप्त होने का अनुमान है। लेकिन, कई पदों के बैलेट होने की वजह से परेशानी भी हो रही है।