डॉ अंबेडकर पर विवादित बयान के खिलाफ वामदलों ने बक्सर में किया प्रदर्शन

0
117

बक्सर खबर। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर पर संसद में अमित शाह द्वारा दिए गए विवादित बयान के खिलाफ वामदलों के अह्वान पर देशव्यापी विरोध के दौरान सोमवार को शहर में भाकपा माले व अन्य वामपंथी दलों द्वारा प्रोटेस्ट मार्च निकालकर विरोध जताया।

वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणा का ही प्रदर्शन है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है। लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद करेगी। पार्टी ने अमित शाह से इस्तीफा भी मांगा है।प्रदर्शन में शामिल रहे भाकपा माले के नगर सचिव ओम प्रकाश, करण , संजय सिंह, राम, प्रमोद कुमार, राजाराम, माकपा सचिव परमहंस सिंह, भाकपा नेता अरूण ओझा, लालजी सिंह, रामचंद्र प्रसाद, अमर यादव, मोती लाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here