क्लॉक एंड डेकर ले आया 60 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर

0
69

-युवाओं की पसंद के कपड़ों से भरा पड़ा है शोरूम
बक्सर खबर। क्लॉक एंड डेकर शोरूम समर सीजन का बंपर ऑफर ले आया है। ग्राहक यहां से खरीददारी कर 60 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकता है। हालांकि कंपनी की इसके लिए अपनी कुछ शर्ते हैं। जैसे अगर आप एक कपड़ा खरीदते हैं तब भी आपको ऑफर का लाभ मिलेगा। और दो अथवा तीन या उससे भी ज्यादा कपड़े लेते हैं तो आपका ऑफर 60 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। इसकी विशेष जानकारी के लिए आप पीपी रोड में स्थित इसके शोरूम का विजिट कर सकते हैं।

क्लॉक एंड डेकर शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी गेट के सामने स्थित ऐलन सॉली शोरूम के ऊपरी मंजिल पर स्थित है। इसके संचालक डीसी गुप्ता बताते हैं कि हमारे यहां युवाओं की पसंद वाले इतने आकर्षक और किफायती कपड़े उपलब्ध है। जिनका जोड़ कहीं नहीं मिलेगा। चाहे आप जिंस के शौकीन हो अथवा पैंट, शर्ट व टी शर्ट के। आपको यहां जरुरत के हिसाब से हर कपड़ा मिलेगा। लोअर से लेकर जरूरत का हर परिधान हमारे यहां उपलब्ध है। ( विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here