मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 को आ रहे बक्सर

0
1167

-आईटीआई मैदान में करेंगे चुनावी सभा
बक्सर खबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को बक्सर आ रहे हैं। शहर के चरित्रवन के समीप स्थित आईटीआई मैदान में चुनावी सभा करेंगे। सूचना के अनुसार दोपहर एक बजे लगभग उनका आगमन होगा। इसकी सूचना भाजपा चुनाव सेल ने बक्सर जिला कार्यालय को दी है। इसकी तस्दीक के लिए सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया

उनका कार्यक्रम शहर के आईटीआई मैदान में तय हुआ है। मुख्यमंत्री जी के आगमन से कार्यकर्ताओं और आमजन में जोश का संचार होगा। एनडीए घटक दल के सभी सदस्य उनके आगमन की तैयारी में जुट गए हैं। वे जिले की सभी चार सीटों के एनडीए उम्मीदवारों के लिए आम जन से मतदान का आग्रह करेंगे। साथ ही बक्सर सीट से भाजपा के प्रत्याशी आनंद मिश्रा के लिए लोगों से आग्रह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here