घाटों की सफाई, रोशनी, सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने दिए निर्देश बक्सर खबर। आगामी छठ महापर्व को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में छठ पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था और जनसुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीओ ने नगर परिषद को निर्देश दिया कि सभी गंगा घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छठ पर्व के दौरान घाटों पर पटाखों की बिक्री और छोड़े जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस निर्देश के पालन में नगर परिषद और नगर थाना मिलकर सख्ती बरतेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की मरम्मत और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक प्रमुख छठ घाट पर मेडिकल टीम गठित कर प्रतिनियुक्त की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। नगर थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि रात्रि के समय संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाई जाए और घाटों के आसपास पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती हो। बैठक के अंत में सदर एसडीएम ने कहा कि छठ महापर्व बक्सर की पहचान है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सभी विभाग समन्वय स्थापित कर तैयारी को समय पर पूरा करें। बैठक में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय, ईओ मनीष कुमार, अंचल अधिकारी, सहायक अभियंता विद्युत प्रमंडल, सिविल सर्जन, नगर थाना अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।