——कार्यक्रम में व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने दिलाया योग का संकल्प बक्सर खबर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर के गोयल स्मृति भवन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने की, जबकि समस्त कार्यक्रम की विधि-व्यवस्था सचिव दौलत चंद गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत योग अभ्यास से हुई, जिसका नेतृत्व स्वयं सत्यदेव प्रसाद ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को योग के लाभ बताए और इसे रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “योग न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक संतुलन भी बनाए रखता है।”
इस अवसर पर विभिन्न योगासन कराए गए और उनके लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में “करे योग, रहे निरोग” का संकल्प लेते हुए सभी ने नियमित योग करने की शपथ ली। इस मौके पर डॉ. महेन्द्र प्रसाद, विनय कुमार सर्राफ, अशोक सर्राफ, अनिल मानसिंहका, आशीष गुप्ता, रोहतास गोयल, संजय मिश्र, दीपक अग्रवाल, निर्मल कुमार सिंह, रिंकू सर्राफ, गोपाल केसरी, मंजेश केसरी, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अरविंद वर्मा सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्य और शहर के अन्य व्यवसायी मौजूद रहे।


































































































