चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक सम्पन्न: शहीदों को श्रद्धांजलि, व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान पर जोर

0
134

–सैन्य कार्रवाई की सराहना और व्यापारिक मुद्दों पर हुई चर्चा                                                                    बक्सर खबर। चेम्बर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को पीपी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। बैठक में वक्ताओं ने भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर एक बार फिर अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है। हम सभी को अपने सैनिकों पर गर्व है। चेम्बर के सचिव दौलत चंद गुप्ता ने कहा कि हर व्यवसायी अपने सम्मान और सुरक्षा की अपेक्षा करता है, लेकिन सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी से लेकर बड़े उद्योगपति तक, सभी टैक्स देते हैं, लेकिन सुविधाएं सबको समान रूप से नहीं मिलतीं। ‘एक देश, एक टैक्स, एक सुविधा’ की नीति लागू होनी चाहिए।

बक्सर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने कहा कि जिले में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण वे मृतप्राय अवस्था में हैं। यदि सरकार सहयोग करे तो स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकता है। बैठक में प्रतिष्ठित व्यवसाई संजय कुमार मिश्रा और विनय कुमार सर्राफ का विशेष सहयोग के लिए शॉल और बुके भेंट कर सम्मान किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेम्बर के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने की। उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बक्सर चेम्बर ऑफ कॉमर्स को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन संजय मिश्रा ने दिया। बैठक में अशोक सर्राफ,रोहतास गोयल,अनिल मानसिंहका, दीपक अग्रवाल, मनोज केसरी, अशोक सर्राफ, राजेश केसरी, गोपाल केशरी समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here