चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने थामा जदयू का दामन

0
305

अरुण कुमार के हाथों ली पार्टी की सदस्यता, राजपुर और पांडेय पट्टी से भी दो प्रमुख चेहरे जदयू में शामिल                      बक्सर खबर। जिले की राजनीति में मंगलवार को एक अहम घटनाक्रम देखने को मिला। बक्सर नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली। पटना में जहानाबाद के पूर्व सांसद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर राजपुर के हरेराम पासवान और पांडेय पट्टी के चंदेश्वर पांडेय ने भी जदयू की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया।

नियामतुल्लाह फरीदी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और जदयू की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए वे धरातल पर सक्रिय रूप से काम करेंगे तथा बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि फरीदी के जदयू में शामिल होने से बक्सर नगर परिषद क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here