—-सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक बक्सर खबर। जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में मंगलवार को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शमशाद आलम उर्फ शमशाद सांई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कब्रिस्तान घेराबंदी, छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली, मध्याह्न भोजन योजना, कस्तुरबा विद्यालय, तालीमी मरकज, उर्दू विद्यालय एवं उर्दू शिक्षकों की स्थिति सहित अल्पसंख्यक समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई। साथ ही जिले में चल रहे सरकारी एवं गैर-सरकारी मदरसों, मलिन बस्तियों और पंचायत स्तर पर अल्पसंख्यक टोलों में किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल उपलब्धता और मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं और कार्यों की स्थिति से आयोग को अवगत कराया।