बक्सर को मिला तोहफा: रोटरी लेप्रोस्कॉपी सेंटर का शुभारंभ

0
147

गरीबों को कम खर्च में अब मिल सकेगी अत्याधुनिक सर्जरी की सुविधा                                                    बक्सर खबर। स्थानीय चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत अस्पताल परिसर में सोमवार को रोटरी क्लब की ओर से लेप्रोस्कॉपी सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर गवर्नर नम्रता नाथ की गरिमामयी उपस्थिति और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सीएम सिंह की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद ने की। इस मौके पर डॉ. सीएम सिंह ने कहा, “यह सेंटर गरीब व जरूरतमंद मरीजों के लिए एक बड़ी सौगात है। कम खर्च में आधुनिक मशीनों से सफल सर्जरी संभव हो सकेगी।”

डॉ. दिलशाद ने बताया कि इस लेप्रोस्कॉपी सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा गॉलब्लैडर, हर्निया, एपेंडिक्स जैसी सर्जरियां तय और नाममात्र शुल्क पर की जाएंगी, जिससे गरीब वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा प्रदीप जायसवाल ने तैयार की, वहीं टीएन चौबे की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर मशहूर शायर व उद्घोषक साबित रोहतासवी ने कहा, “मुझे गर्व है कि रोटरी ने डॉ. दिलशाद जैसे समर्पित व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया है।” असिस्टेंट गवर्नर मनोज कुमार सिंह ने रोटरी क्लब बक्सर को इस पहल के लिए साधुवाद दिया।

रोटरी क्लब का लेप्रोस्कॉपी सेंटर

इस शुभ अवसर डॉ. वीके सिंह, हामिद खान, रामनाथ सिंह, प्रदीप कुमार जायसवाल, राकेश सिंह, निर्मल कुमार सिंह, संजय कुमार सर्राफ, सुनीता सिंह, रोहतास गोयल, कृष्णानंद सिंह, राजेश केसरी, गोपाल केसरी, सत्येंद्र कुमार सिंह, दीपक अग्रवाल, अनिल जायसवाल, रवि निर्मल, आशुतोष अस्थाना, अनुराग पांडेय, इफ्तेखार अहमद, धर्मेंद्र कुमार, रमाशंकर सिंह कुशवाहा, चंदन गुप्ता, मंजेश केसरी, सुनील कुमार, पूनम चौधरी, अमृता केशरी, माधुरी केशरी, मीरा देवी, विशाल तिवारी, अमित राज, मोहन केसरी, परशुराम वर्मा, सुरेश भौतिक, विवेक वर्मा, राजकुमार सिंह, अभिनव अतुल, सौरभ तिवारी, इमरान अख्तर, नरेश पोद्दार, श्रीधर मिश्रा, रवि किरण, हेमंत सिंह, सुमित मानसिंहका, मनोज वर्मा, गणेश वर्मा सहित शहर के अनेक समाजसेवी, चिकित्सक, व्यवसायी और बुद्धिजीवी वर्ग के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here