‌‌‌ बक्सर को मिला एक और ओवरब्रिज, ‌‌‌कमरपुर के समीप होगा निर्माण

0
2491

-डुमरांव व रघुनाथपुर में पूर्व से प्रस्तावित है रेलवे लाइन पर पुल
बक्सर खबर। बक्सर को एक और रेलवे ओवर ब्रिज मिलेगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति रेलवे मंत्रालय ने बिहार सरकार के आग्रह पर प्रदान कर दी है। जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए राज्य के पथ निर्माण व जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने यह जानकारी आज शनिवार को मीडिया के साथ साझा की। उन्होंने बातचीत में कहा। राज्य के लिए कुल 223 ओवर ब्रिज स्वीकृत हुए हैं। इनमें बक्सर के ‌‌‌कमरपुर हाल्ट के समीप करहसी रोड को जोड़ने के लिए यह ब्रिज बनेगा। यहां पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप ओवरब्रिज बनाने की मांग हो रही है। लेकिन, सरकार ने पूर्व में ही इसका सर्वे कर लिया है।

संभवत: यहां भूमि की उपलब्धता को लेकर अड़चन आ रही है। लेकिन, अब जो नया ओवर ब्रिज बनेगा। यह दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। उसके टेंडर की रूपरेखा भी पथ निर्माण विभाग ने प्रारंभ कर दी है। पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दें। बक्सर में पूर्व से चार जगह रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज प्रस्तावित है। जिसमें से दो जगह काम चल रहा है। बक्सर स्टेशन से पूरब ग्यारह नंबर लख के समीप तथा चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर यादव मोड के समीप। इसके अलावा डुमरांव व रघुनाथपुर रेलवे क्रासिंग पर भी ओवर ब्रिज बनने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। क्योंकि उसके भूमि सर्वेक्षण व टेंडर का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here