मंत्री संतोष सिंह ने पूर्व विधायक डॉ स्वामी नाथ को नारियल पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया, 800 करोड़ रुपये का रफ एस्टीमेट तैयार बक्सर खबर। ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. स्वामी नाथ तिवारी द्वारा गंगा कटाव की गंभीर समस्या को लेकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन अनशन का मंगलवार को औपचारिक समापन हुआ। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के निर्देश पर मौके पर पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने नारियल पानी पिलाकर अनशन खत्म करवाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर, तरारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी, सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। ओम प्रकाश भुवन ने लगातार अनशन पर बैठे स्वामी नाथ तिवारी और ग्रामीणों के संपर्क में रहकर पूरे मामले को नेतृत्व प्रदान किया और अंततः सफलतापूर्वक आंदोलन को समाप्त करवाया।
गौरतलब है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दिए गए धरने और अनशन के बाद, बक्सर के जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन के निर्देश पर प्रशासन ने करीब 800 करोड़ रुपये का रफ एस्टीमेट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजा है। मंत्री जी ने जनता को भरोसा दिलाया कि इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है। जनता को गंगा कटाव की समस्या से बहुत जल्द राहत मिलेगी। सरकार आपकी हर चिंता पर नजर बनाए हुए है। आप सभी को भरोसा दिलाते हैं कि निराश नहीं होना है।”

अनशन समाप्ति के मौके पर विनोद तिवारी उर्फ भुटेली तिवारी, जिला मंत्री संध्या पांडेय, बुआ तिवारी, राजकिशोर तिवारी, ध्रुव उपाध्याय, अमित गोंड, रामजी तिवारी, अरविंद उपाध्याय, आलोक तिवारी, विनोद पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।