महाविद्यालय की चारदिवारी में घटिया निर्माण पर भड़के एबीवीपी के कार्यकर्ता, काम बंद

0
416

भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का विरोध, राजभवन तक ले जाने की चेतावनी                                         बक्सर खबर। महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में निर्माणाधीन चारदिवारी की गुणवत्ता को लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पुराने दीवार को मात्र दो फीट तोड़कर उस पर नया पिलर खड़ा किया जा रहा है, जिससे पूरी चारदिवारी कमजोर हो रही है। छात्र नेताओं का कहना है कि यह कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा और प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने सवाल उठाया कि जब पूरी चारदिवारी का निर्माण हो रहा है तो पुराने ढांचे को क्यों नहीं पूरी तरह हटाया गया? उन्होंने प्रशासन की चुप्पी को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद इस मुद्दे को राजभवन तक लेकर जाएगी।

नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि खराब निर्माण से दस हजार से ज्यादा छात्रों की जान को खतरा हो सकता है। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो चारदिवारी गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने चेताया कि इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विराज सिंह ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद महाविद्यालय को स्थायी प्राचार्य तो मिले, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। उनका उदासीन रवैया भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। छात्रों ने चेताया कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर राजभवन तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में जिला सह-संयोजक प्रियांशु शुभम, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राहुल कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदित्य गुप्ता, संजित यादव, प्रकाश पाठक, दुर्गेश पांडेय, निर्भय ओझा, दिव्यांशु मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राहुल केशरी समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here