-दो दिन से बालक को तलाश कर रहे थे उसके घर वाले
बक्सर खबर। दो दिन से लापता मासूम बच्चे का शव शनिवार को कुएं से बरामद हुआ। जब शव को परिवार के सदस्यों ने देखा तो उनकी चीखें निकल गई। पूरा परिवार बच्चे के शव के साथ लिपटकर रोने लगा। पुलिस ने सबको समझाकर शव को अत्यं परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना नावानगर थाना के किरनी गांव की है। सूचना के अनुसार मृत बालक का नाम आदिल कुमार चार वर्ष, पिता सिराजुद्दीन था। उसके लापता होने की सूचना चाचा राजु ठाकुर ने नावानगर थाने में शुक्रवार को दी थी। हालांकि बच्चे के लापता होने के बाद से कुछ लोग कुएं में गिरने की संभावना का जिक्र किया था।
लेकिन, पानी में शव दिखा नहीं। आज शनिवार को कुछ लोगों की नजर उतराए शव पर पड़ी। सूचना मिलते ही नावानगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। जिसे देखते ही गांव वाले पहचान गए। यह आदिल का शव है। घटना के संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष कुसूम कुमार केसरी ने बताया। हमें बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी। हमने उनकी शिकायत भी दर्ज की थी। लेकिन, आज जब शव मिला तो उसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है। यह दुर्घटना हो सकती है। लेकिन, अभी जांच चल रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हम किसी नतीजे पर पहुचेंगे।




























































































