नई सोच, नई परंपरा के साथ युवाओं ने बढ़ाया रक्तदान की ओर कदम बक्सर खबर। पावन सावन मास की शुरुआत पर ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग द्वारा मां तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर में शनिवार को महादान शिविर और रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. मेजर पीके पांडेय और रोटेरियन सुमित मानसिंहका ने किया। इस मौके पर रविशंकर शर्मा, प्रियेश सहित कई लोग मौजूद रहे। रक्तदाता नाजिया परवीन सहित 14 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। ब्लड संस्था के नसीम नायक ने रक्तदान से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि खुद का स्वास्थ्य भी जांचा जा सकता है।
उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने बताया कि यह सावन का पहला शिविर है, अगला शिविर 15 जुलाई को होगा। इच्छुक युवक-युवतियां 8804433322 पर संपर्क कर सकते हैं। शिविर में ब्लड, इंद्रलोक वाणी, माखन भोग हीरो व एमटीडी द्वारा रक्तदाताओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लड संस्था की टीम और मां तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक का विशेष योगदान रहा।