भाजपा 14 को जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की सूची

0
594

-प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को पीसी में दी जानकारी, नामांकन में शामिल होंगे पार्टी के बड़े नेता
बक्सर खबर। प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का समय गुजरता जा रहा है। ऐसे में एनडीए द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। इस वजह से अटकलों का बाजार गर्म है। सर्वाधिक चर्चा सदर सीट की है। भाजपा यहां से भाजपा अपना उम्मीदवार देगी। लेकिन, सोमवार को भी प्रदेश नेतृत्व ने टिकट की घोषणा नहीं की। अपराह्न पांच बजे राजधानी पटना के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कुछ नेताओं के साथ मीडिया के समक्ष आए।

उन्होंने कहा आज कुछ प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह कार्यक्रम उनकी सदस्यता को लेकर है। उन्होंने यह भी कहा, मंगलवार को पार्टी द्वारा प्रथम चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। हमारे दल के सभी प्रत्याशी 15 से 17 के मध्य नामांकन करेंगे। हर जगह हमारे दल के वरिष्ठ नेता, केन्द्रीय मंत्री व कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 को बिहार आ रहे हैं। वे 17 और 18 को भी यहां बैठकें करेंगे। संभावना जताई जा रही है। एनडीए के घटक दल एक साथ सभी सीटों का ऐलान करेंगे। इस सूचना के बाद आज 13 अक्टूबर को नाम घोषणा की अटकलों पर विराम लग गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here