बिहार को अब लालू के जंगलराज नहीं, नीतीश-मोदी के सुशासन की जरूरत : अमित शाह 

0
401

14 नवंबर को साफ हो जाएगा लालू परिवार का सुपड़ा, छठ महापर्व की दी अग्रिम शुभकामनाएं                               बक्सर खबर। किला मैदान में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने छठ महापर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ मइया बिहार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें ताकि बिहार में जंगलराज कभी वापस न लौटे। लालूजी ने बिहार में चारा घोटाला किया, नौकरी के बदले जमीन ली और अब शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देकर फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब एनडीए ने टिकट देने की बारी आई तो बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र जैसे ईमानदार अधिकारी को प्रत्याशी बनाया गया। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सुशासन और विकास की सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत महर्षि विश्वामित्र, बाबू वीर कुंवर सिंह, डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा, उस्ताद बिस्मिल्ला खान, कर्पूरी ठाकुर, कैलाशपति मिश्र, वशिष्ठ नारायण सिंह और लालमुनि चौबे जैसी विभूतियों को नमन कर की। उन्होंने कहा कि मैं दो महीने से बिहार घूम रहा हूं हर जगह यही जनसैलाब दिखता है। 14 नवंबर को लालू के बेटे का सुपड़ा साफ हो जाएगा। बिहार की जनता अब जंगलराज नहीं, सुशासन चाहती है। उन्होंने मंच से राजपुर के जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला, बक्सर से भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा, डुमरांव से जदयू के राहुल सिंह और ब्रह्मपुर से लोजपा (रामविलास) के हुलास पांडेय और शाहपुर से भाजपा के राकेश ओझा को विजयी बनाने की अपील की।

फोटो – अमित शाह को माला पहनाते एनडीए प्रत्याशी व कार्यकर्ता

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर को रामायण सर्किट का हिस्सा बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। “मोदीजी ने 850 करोड़ रुपये की लागत से लव-कुश जन्मस्थान और सीता माता के अंतिम स्थल सहित कई धार्मिक स्थलों के विकास का कार्य शुरू कराया है। लालूजी ने वोट बैंक की राजनीति में राम मंदिर का विरोध किया था, लेकिन अब जनता इसका जवाब देगी।”

फोटो – किला मैदान में आयोजित सभा में शामिल कार्यकर्ता व समर्थक

अमित शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए काम कर रही है। हमने किसानों का समर्थन मूल्य 1300 से बढ़ाकर 2300 रुपये किया है ताकि किसान मजबूती से खड़ा हो सके। शिक्षा, रोजगार और कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। बिहार को अब जंगलराज नहीं, सुशासन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उस्ताद बिस्मिल्ला खां के नाम पर संगीत महाविद्यालय स्थापित कर बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान दिया गया है। सभा के अंत में उन्होंने सभी एनडीए प्रत्याशियों को मंच पर बुलाकर जनता से हाथ उठाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here