बक्सर खबर : इन दिनों बैंक में रुपये निकालने जा रहे लोगों पर अपराधियों की कड़ी नजर है। गुरुवार को पाकेट मारने की घटना ब्रह्मपुर के एसबीआई शाखा में हुई। निर्मल ओझा निवासी करनामेपुर रुपये निकालने पहुंचे थे। वहां पहले से काफी भीड़ थी। 32 हजार रुपये निकाल बैंक से बाहर निकले। उनको अपनी जेब हल्की लगी। टटोल कर देखा तो रुपये गायब थे। भागे-भागे ब्रह्मपुर थाना पहुंचे। अपनी आपबीती सुनाई। वे भोजपुर जिला के करनामेपुर के निवासी हैं। उनका गांव की सीमा से लगा हुआ है। यहीं के बैंक में उनका खाता हैं। रुपये निकाल घर लौटने वाले थे। तभी यह हादसा उनके साथ हो गया।
































































































