अब मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये और मिलेगा मुफ्त कौशल प्रशिक्षण बक्सर खबर। रोजगार की तलाश में भटक रहे स्नातक पास युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत अब 20 से 25 वर्ष के स्नातक (कला, विज्ञान, वाणिज्य) पास युवक-युवतियां भी भत्ता पा सकेंगे। इस योजना में योग्य युवाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
यही नहीं, लाभुकों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण भी मिलेगा। इसका फायदा उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो कहीं नौकरी, स्वरोजगार या पढ़ाई में न हों और रोजगार की तलाश में हों। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी व आवेदन हेतु वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।