डुमरांव में बन रहा अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज, 31 मार्च तक होगा तैयार

0
373

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, तय समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश                    बक्सर खबर। डुमरांव में निर्माणाधीन चिकित्सा महाविद्यालय को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता बीएमएस आईसीएल को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। यह महत्वाकांक्षी परियोजना 31 मार्च 2026 तक पूरी की जानी है। यह मेडिकल कॉलेज न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाएगा, बल्कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। परियोजना को जीएमसीएच बक्सर के तहत विकसित किया जा रहा है।

जीएमसीएच परियोजना की खास बातें: 500 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल ब्लॉक तैयार किया जा रहा है, जिसमें लीड रबर बियरिंग के साथ बेस आइसोलेशन तकनीक का उपयोग होगा, जिससे भवन भूकंपरोधी बनेगा। अस्पताल ब्लॉक में 11 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक, आईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू जैसी जरूरी चिकित्सा इकाइयां होंगी। मेडिकल कॉलेज में हर साल 100 छात्रों को प्रवेश मिलेगा। छात्रों, छात्राओं, नर्सों और प्रशिक्षुओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था होगी। संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों के लिए आधुनिक आवासीय ब्लॉक तथा मरीजों के परिजनों के लिए 60 बिस्तरों वाला धर्मशाला भवन भी बनेगा। परिसर में ऑन-साइट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल उपचार संयंत्र, भूमिगत जल टैंक और विद्युत सबस्टेशन जैसी आवश्यक सेवाएं मौजूद रहेंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here