–सुरक्षा से लेकर पार्किंग तक हर व्यवस्था का लिया जायजा बक्सर खबर। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बाजार समिति स्थित बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र- ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर की मतगणना यहीं होनी है। इसी वजह से डीएम और एसपी ने सभी इंतजामों को बारीकी से परखा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, भवन और कक्षों की उपलब्धता, बज्रगृह की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे, बिजली-पानी की आपूर्ति, बैरिकेडिंग, पार्किंग सुविधा और अन्य जरूरी इंतजामों की जांच की। डीएम ने कहा कि चुनावी कामकाज की महत्ता को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से तैयारी पूरी कर लें ताकि मतगणना के दिन कोई परेशानी न हो। इस मौके पर डीडीसी आकाश चौधरी, सदर एसडीएम अविनाश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।