शिवभक्तों के लिए 24 घंटे समर्पित, एम्बुलेंस से लेकर ठहराव, जलपान और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था बक्सर खबर। श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए विश्वामित्र सेना ने बक्सर-ब्रह्मपुर मार्ग स्थित दल सागर गांव के पास टोल प्लाजा के समीप सेवा शिविर लगाया गया है, जो 24 घंटे यात्रियों की सेवा में तत्पर है। इस शिविर में यात्रियों को ठहरने के साथ-साथ शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार, और आराम करने की व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि शिविर में एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा सके।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा, “हमारा उद्देश्य सनातन सेवा भाव को धरातल पर उतारना है। हर शिवभक्त इस यात्रा को सुरक्षित, सहज और श्रद्धा से पूरी कर सके। इसी भावना से यह सेवा शिविर संचालित किया जा रहा है। एम्बुलेंस जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भी शिविर में दी गई है, जिससे कोई भक्त कठिनाई में न पड़े।” सेना की इस सेवा को स्थानीय प्रशासन और जनता का भरपूर सहयोग व सराहना मिल रही है। हर दिन सैकड़ों कांवड़िए इस शिविर का लाभ उठा रहे हैं। यह सेवा श्रावण माह के अंत तक अनवरत जारी रहेगी। इस शिविर को सफल बनाने में शाहाबाद संयोजक कृष्णा शर्मा, राहुल पांडेय, राज चौबे, दीपक जी, विक्की पांडेय, बिट्टू जी, उमेश प्रजापति, रजनीश मिश्रा, मुना यादव समेत कई स्वयंसेवक तन-मन से जुटे हुए हैं।