-तीस अप्रैल तक चलेगा ऑफर, सभी ग्राहकों को मिलेगा उपहार
बक्सर खबर। माखन भोग हीरो अक्षय तृतीया पर शानदार ऑफर ले आया है। प्रत्येक बाइक की खरीद एजेंसी अपने ग्राहकों को चांदी का सिक्का उपहार में दे रही है। यह स्कीम तीस अप्रैल तक प्रभावी है। क्योंकि उसी तिथि को अक्षय तृतीया पड़ रही है। एजेंसी के प्रोपराइटर छोटू कुमार बताते हैं कि वैसे तो हमारे यहां प्रत्येक ग्राहक को बाइक के साथ हेलमेट भी मिल रहा है।
लेकिन, अक्षय तृतीया के त्योहार को देखते हुए इस स्कीम लाई गई है। ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि हमारे यहां हीरो का इलेक्ट्रीक स्कूटर विडा भी उपलब्ध है। इसके सभी रंग व तीनो वेरियंट यहां ग्राहकों को पसंद के अनुरुप उपलब्ध हो जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए खबर के साथ दी गई तस्वीर पर अंकित नंबरो से आप संपर्क कर सकते हैं।