-डीएम व एसपी ने की संयुक्त बैठक, पदाधिकारियों को दिए निर्देश
बक्सर खबर। एक तरफ चुनावी सरगर्मी और दूसरी तरफ रामनवमी का त्योहार। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने इसके लिए संयुक्त बैठक की। आई टी आई परिसर के डीआरसीसी भवन में सभी प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। डीएम ने सभी को निर्देश दिया। 17 को यह त्योहार मनाया जा रहा है। आप सभी अपनी तरफ से पूरी तरह सजग रहें।
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए 54 स्टैटिक दंडाधिकारी कार्य करेंगे। 24 सेक्टर पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे। पांच से अधिक भ्रमण दल बनाए गए हैं। दोनों अनुमंडलों के एसडीओ व एसडीपीओ अपने स्तर से इस पर विशेष ध्यान रखेंगे। किसी भी आपात स्थिति की जानकारी देने के लिए जिले में कंट्रोल रूम भी कार्य करेगा। जिसका नंबर 06183 -223333 है। इसके अलावा नगर परिषद को जुलूस के मार्गों की सफाई, स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस व चिकित्सा दल की तैनात का भी निर्देश दिया गया। जिससे जरुरत पड़ने पर लोगों को मदद मुहैया कराई जा सके।



































































































