-किसानों की शिकायत दर्ज करने के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
जिला को मिला 2349.685 मीट्रिक टन यूरिया : कृषि पदाधिकारी
बक्सर खबर। जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। किसानों को उचित मूल्य पर उसकी आपूर्ति होगी। अगर कोई विक्रेता उनका शोषण करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां के तीन नंबर जारी किए गए हैं। 9198879787, 7903767773 एवं 9373081675 इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है। जिला कृषि पदाधिकारी के अनुसार किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ गाइडलाइन भी जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित की गई है।
जैसे दुकान खोलने का समय सुबह आठ से अपराह्न छह बजे तक। दुकान के बाहर मूल्य तालिका व स्टॉक का बोर्ड लगाना होगा। कृषि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले को 2349 मेट्रिक टन यूरिया की खेप मिली है। जो आरा से यहां मंगाई जाएगी। इसमें यारा फर्टिलाइजर द्वारा 1035.685 मेट्रिक टन तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा 1314 मेट्रिक टन यूरिया का आवंटन दिया गया है। पंचायत स्तर पर बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से उर्वरक को किसानों तक जीरो टॉलरेंस नीति अंतर्गत वितरण कराने के उद्देश्य से टैग किया गया है। साथ ही साथ प्रतिदिन का यूरिया का स्टॉक जिला के वेबसाइट https://buxar.nic.in/daily-urea-reatailer-stock-status/ पर भी उपलब्ध रहेगा। जिससे लोगों की उसकी जानकारी मिल सके।































































































