सदर अस्पताल में दुर्व्यवहार के विरोध में डॉक्टरों का प्रदर्शन, काला बिल्ला लगाकर कर रहे सेवा

0
648

सदर विधायक पर सिविल सर्जन से अमर्यादित व्यवहार का आरोप, 31 जनवरी तक प्रतीकात्मक विरोध जारी           बक्सर खबर। सदर अस्पताल में कथित दुर्व्यवहार की घटना के विरोध में जिले के सरकारी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी गुरुवार से काला बिल्ला लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। यह विरोध 31 जनवरी तक जारी रहेगा। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा तथा सरकारी चिकित्सा संघ (भाषा) की ओर से जिला पदाधिकारी को दिए गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि 25 जनवरी को सदर अस्पताल में सदर विधायक आनंद मिश्र द्वारा सिविल सर्जन के साथ अपमानजनक एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना से जिले के सरकारी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों में गहरा आक्रोश है। संघ के जिला मंत्री ने कहा है कि इस प्रकार की घटना से चिकित्सा समुदाय मर्माहत है और इसकी घोर भर्त्सना की जाती है। विरोध के प्रतीक स्वरूप सभी सरकारी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी काला बिल्ला लगाकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों और साथ ही अपना विरोध भी दर्ज कराया जा सके।

पत्र की प्रतिलिपि आईएमए बक्सर, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, भाषा बिहार के अध्यक्ष तथा सिविल सर्जन को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है। अस्पताल परिसर में गुरुवार को कई डॉक्टरों और कर्मचारियों ने काला पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी नाराजगी जताई। हालांकि, ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होती रहीं। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि वे सम्मानजनक कार्य वातावरण की अपेक्षा करते हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन से आवश्यक पहल की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here