-बेटे को बचाने के लिए मिन्नते मांगते रही विधवा मां
बक्सर खबर। अपने ही गांव के लोगों ने युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की दोपहर नया भोजपुर ओपी के हथेलीपुर मठिया गांव के बगीचा में हुई। सूचना के अनुसार नया भोजपुर पूरब टोला के रहने वाले बिल्डर खां (27वर्ष) को कुछ युवक घर से बुलाकर ले गए। घर पर मौजूद उसकी मां जीरा खातून ने ऐसा करने वालों के सामने रहम की भीख मांगी। आप लोग उसे कहां ले जा रहे हैं।
तब मौके पर मौजूद लोगों ने कहा इसने 15 हजार रुपये की चोरी की है। उस समय बात सिर्फ पूछताछ तक थी। सो मां को लगा यह लोग उसे छोड़ देंगे। लेकिन, वे लोग युवक को अपने साथ गांव से दूर हथेलीपुर मठिया के निर्जन बगीचे में ले गए। वहां मारपीट के दौरान बिल्डर की मौत हो गई। जब तीन-चार घंटे बाद भी वह नहीं लौटा तो मां उसकी तलाश करती वहां गई। बेटे को अचेत पा कर उसने गांव वालों को सूचना दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय पुलिस के साथ अफाक अंसारी एसडीएम डुमरांव भी वहां जांच के लिए गए। फोरेंसिक टीम को भी वहां बुलाया गया। उसने आस-पास से कुछ साक्ष्य एकत्र किए। ऐसा माना जा रहा है, मारपीट के बाद युवक का किसी ने गला घोट दिया। मृतक की मां ने पुलिस समक्ष कुछ लोगों के नाम बताए हैं। क्योंकि उसने घर बुलाने आए युवकों की पहचान की है। उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।