– पुलिस हो गई भौंचक, बरामद कर ली कार और दो लाख नकद
बक्सर खबर। होलसेल कपड़ा दुकान में काम करने वाले कर्मी ने ऐसा खेल किया कि दुकानदार के होश उड़ गए। पता चला दुकान का कर्मी अक्सर रात को चोरी करता है। शिकायत रविवार को नगर थाना पहुंची तो पता चला। दिवाली के बाद से अब तक 32 लाख रुपये चोरी हुए हैं। पुलिस ने उक्त कर्मी को पकड़ा तो पता चला। उस मोटी रकम से स्कार्पियो खरीदी गई है। पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार पुरानी कचहरी गेट के सामने गली में अरविंद जायसवाल की होलसेल दुकान है। दिवाली के बाद उनकी एक चाबी खो गई। इस पर उन सभी का ध्यान नहीं गया।
लेकिन, उसके बाद दुकान से कैश गायब होने लगा। व्यवसायी चार भाई हैं वे एक दूसरे से सवाल करते रहे। दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी लगा था। लेकिन, रात में शार्ट सर्किट न हो। इस डर से बिजली बंद की जाती थी। लेकिन, जब रकम गल्ले से गायब होने की बात समझ में आ गई तो रात को कैमरा चालू छोड़ा जाने लगा। अंतत: इस आरोप में बारी टोला के रहने वाला अमन कुमार की पहचान हो गई। जब पुलिस से यह शिकायत हुई तो उसने अमन को दबोचा। उसने बताया वह सारे रुपये सिविल लाइन के रहने वाले अपने साथी आलोक कुमार को देता गया।
पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया। तब अमन ने बताया 25 लाख रुपये में स्कॉर्पियो खरीदी गई है। दो लाख नकद भी उसके यहां से पुलिस को मिले। शेष रुपये उसने खर्च हो जाने की बात कही। फिलहाल पुलिस पूछताछ व कागजी कार्रवाई में व्यस्त है। वहीं कपड़ा कारोबारी ने पुलिस द्वारा इस मामले में की गई त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी व नगर थाने का धन्यवाद दिया है। इस बाबत पूछने पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा। अभी पूछताछ चल रही है। चोरी की इस घटना का उद्भेदन हो गया है। कप्तान के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।





























































































