बक्सर खबर। कृतपुरा में चल रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में मंगलवार को मारपीट हुई। हालांकि बवाल बड़ा रुप अख्तियार करता। उससे पहले ही लोगों ने आपसी समझ-बुझ से मामले को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। सूत्रों ने अनुसार कुछ युवकों ने वहां सेवा कार्य में लगे कर्मियों से बदसलूकी की। उनमें से दो-तीन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।
यह देख वहां कार्यरत कर्मी एकजुट होकर निकले और ऐसा करने वालों को दौड़ा लिया। इस क्रम में एक युवक पकड़ लिया गया। जो पांडेयपट्टी का रहने वाला था। लेकिन, स्थानीय लोगों के आग्रह पर उसे छोड़ दिया गया। ऐसी सूचना मिल रही है। वैसे इस शिविर में स्थानीय लोग ही व्यवधान पैदा कर रहे हैं। तेरा नंबर पीछे मेरा नंबर आगे का खेल रोज हो रहा है।



































































































