वार्षिकोत्सव पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुआ मंथन बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय सांथ में गुरुवार को सपोर्ट टू प्री- प्राइमरी कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक उत्सव, स्पोर्ट्स मीट एवं बाल मेला का सफल आयोजन किया गया। पूरे दिन विद्यालय परिसर बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता से गुलजार रहा। खेलकूद एवं विभिन्न शैक्षणिक-रचनात्मक प्रदर्शनों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और शैक्षणिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के क्रम में विद्यालय प्रांगण में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। वर्ग शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों, प्रगति एवं व्यवहारिक विकास की जानकारी दी। विद्यालय के विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अभिभावकों से सुझाव आमंत्रित किए गए। अभिभावकों ने भी विद्यालय की पहल की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में अभिभावकों को बच्चों के मोबाइल और सोशल मीडिया उपयोग को सीमित करने की सलाह दी गई। शिक्षकों ने बच्चों को वास्तविक जीवन की गतिविधियों, खेलकूद और बाहरी वातावरण से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर भी जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों को विद्यालय भेजने से पहले पौष्टिक आहार अवश्य कराएं तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित वार्षिक उत्सव एवं बाल मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं बच्चों के लिए नाश्ता, पानी एवं अन्य पेय पदार्थों की समुचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के अंत में प्रधान शिक्षक प्रशांत कुमार तिवारी ने उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार, सौरभ कुमार गुप्ता, ट्विंकल सहित अभिभावक उपस्थित रहे।





























































































