डुमरांव पुलिस ने तीन दिसंबर की वारदात का किया सफल उद्भेदन बक्सर खबर। डुमरांव थाना क्षेत्र के छोटकी ब्रह्म स्थान डुमरांव निवासी विनोद मिश्रा के घर तीन दिसंबर को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, चांदी के सिक्के व अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देशन में डुमरांव थाना कांड संख्या 249/25 दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू की गई थी। चोरी कांड के खुलासे के लिए डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान के दौरान तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर चोरों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की। इसी क्रम में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान चारों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए दो अन्य सहयोगियों के नाम का खुलासा किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को भी विधिवत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात और चांदी के सिक्के बरामद किए गए, जिससे कांड का पूर्ण रूप से उद्भेदन हो सका। गिरफ्तार आरोपियों में भुलन डोम, उमेश चौधरी, प्रिंस कुमार, ध्रुप कुमार, लालबाबु डोम और राजकुमार सोनार शामिल हैं। इनमें से भुलन डोम और लालबाबु डोम के खिलाफ डुमरांव, बक्सर, नावानगर और बक्सर रेल थाना में चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में पहले से कई कांड दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी के 5 सिक्के, चांदी की पायल का एक जोड़ा, सोने की नाक की छुछी और तीन कंबल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया गया है।





























































































