अनुशासन और खेल भावना की शपथ के साथ ट्रैक पर उतरे 100 से अधिक धावक बक्सर खबर। शहर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय महर्षि विश्वामित्र वार्षिक खेल महोत्सव–2026 का शुभारंभ गुरुवार को वैदिक परंपराओं के अनुरूप अत्यंत भव्य, अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक आनंद मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत राजाराम शरण दास जी महाराज उपस्थित रहे, जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सभी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. कृष्णा कान्त सिंह ने की। उद्घाटन समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन–पूजन से की गई। इसके पश्चात अतिथियों ने महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ते हुए महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन, एकता और ईमानदारी की सामूहिक शपथ ली।
समारोह का सबसे गौरवपूर्ण क्षण तब देखने को मिला जब महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने विभागों के नामपट्ट और महाविद्यालय ध्वज के साथ अनुशासित परेड में शामिल हुए। बैण्ड-बाजे के साथ कैडेट्स एवं खिलाड़ियों की परेड मार्च ने पूरे परिसर को देशभक्ति, एकता और खेल भावना से ओत-प्रोत कर दिया। वैदिक परंपरा के अनुसार नारियल फोड़कर खेल महोत्सव के मंगलारंभ की घोषणा की गई। उद्घाटन समारोह के दौरान हुई आतिशबाजी ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। मुख्य अतिथि आनंद मिश्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करते हैं। खेल राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि महंत राजाराम शरण दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि खेल जीवन में संतुलन, संयम और सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. कृष्णा कान्त सिंह ने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

खेल महोत्सव के पहले दिन 100 मीटर दौड़ में कुल 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आठ-आठ खिलाड़ियों के बैच बनाकर हीट रनिंग कराई गई, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया गया। इसी प्रकार 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1200 मीटर और 1500 मीटर दौड़ की हीट प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। सभी वर्गों के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी 31 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल में भाग लेंगे। शतरंज प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 12 खिलाड़ियों ने प्रथम चक्र में सफलता प्राप्त की। इनका सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनके सेमीफाइनल मुकाबले भी अगले दिन आयोजित होंगे।
प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी : अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, रजनिश कुमार, इमानु कुमार, लव–कुश कुमार, वीरेंद्र कुमार राम, रोहित गुप्ता, प्रेम कुमार, नारद राय, दीपक कुमार। द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी : सुंदरम जी, प्रभाष कुमार, शशिरंजन कुमार, प्रिंस कुमार, नितिश कुमार, अनिश तिवारी, विशाल कुमार मिश्रा, मनीषा कुमार, रक्षा कुमारी, संभा कुमारी, मुस्कान सिंह। महोत्सव के दूसरे दिन गोला फेंक, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो–खो, बैडमिंटन सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, क्रीड़ा सचिव डॉ. अवनीश कुमार पाण्डेय, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।





























































































