51वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी: बक्सर बना चैंपियन, बेगूसराय को 30-24 से हराया

0
64

जीरादेई में खेले गए फाइनल, 14 खिलाड़ी बिहार टीम के लिए चयनित                                                           बक्सर खबर। प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई में आयोजित 51वीं बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में बक्सर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बक्सर ने बेगूसराय को 30-24 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जीरादेई स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में किया गया, जहां बिहार के विभिन्न जिलों से आई टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले। फाइनल मैच की शुरुआत से ही बक्सर की टीम आक्रामक मूड में दिखी और शानदार रेड व मजबूत डिफेंस के दम पर बढ़त बनाए रखी। बेगूसराय की टीम ने भी बराबरी की कोशिश की, लेकिन अंत में बक्सर ने छह अंकों की निर्णायक जीत दर्ज कर ली।

प्रतियोगिता में कुल नौ जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें सीवान, सारण, पटना, बेगूसराय, मधेपुरा, कटिहार, बक्सर, गया और दरभंगा शामिल थे। समापन समारोह में विजेता बक्सर और उपविजेता बेगूसराय टीम को शील्ड प्रदान की गई, जबकि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया गया है। चयनित खिलाड़ी 15 से 20 जनवरी तक विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह रहे, उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि बिहार में कबड्डी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here