– शनिवार को दोपहर दो बजे किला मैदान से शहर भ्रमण का कार्यक्रम
बक्सर खबर। भाजपा के प्रत्याशी आनंद मिश्रा के भोजपुरी अभिनेता व मशहूर लोकगीत गायक पवन सिंह शनिवार को प्रचार करेंगे। इसकी विधिवत तैयारी चल रही है। यह जानकारी भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने पत्रकारों के साथ साझा की है। उन्होंने बताया किला मैदान से उनका काफिला निकलेगा। जो पीपी रोड होते सिंडिकेट की तरफ जाएगा।
इसके लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है। आनंद मिश्रा ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें कहा गया है, एक नवंबर को पवन सिंह बक्सर आ रहे हैं। वे भाजपा के लिए आम जन से वोट करने की अपील करेंगे। उसमें किला मैदान, कुंवर सिंह चौक, पीपी रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, ठठेरी बाजार, मेन रोड, मॉडल थाना, ज्योति चौक, आईटीआई न्यू रोड, हवाई अड्डा।


































































































