रोटरी क्लब ने बच्चों को दी सीपीआर की ट्रेनिंग 

0
38

अध्यक्ष डॉ. दिलशाद ने कहा जागरूक समाज ही स्वस्थ समाज, दिवाली पर बांटी मिठाइयां                           बक्सर खबर। रोटरी क्लब की ओर से शनिवार को कलेक्ट्रेट रोड स्थित आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में सीपीआर की मुफ्त ट्रेनिंग कराई गई। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बच्चों और शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक उपचार के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और सीपीआर की बारीकियां सीखीं। दिवाली के अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां भी वितरित की गईं, जिससे माहौल खुशनुमा बन गया। रोटरी क्लब की यह पहल पीपीएच कैंप के तहत जिलेभर में चलाई जा रही है। इससे पहले साबित खिदमत अस्पताल में सर्वाइकल वैक्सीनेशन कैंप एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वहीं श्री चंद्र मंदिर परिसर में सैकड़ों मरीजों का मुफ्त जांच किया गया था।

अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि जरूरत के वक्त लोग प्राथमिक उपचार कर सकें और जीवन बचा सकें। उन्होंने विद्यालय की वायरिंग समस्या दूर करने का आश्वासन भी दिया। मौके पर अजय उपाध्याय और रंजीत जी ने रोटरी क्लब के निरंतर सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था हर अवसर पर सेवा के भाव से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य अंजू जी, शिक्षकगण, रोटरी प्रोजेक्ट चेयर रमाशंकर सिंह, सचिव एसएम साहिल, रोट्रैक्ट सदस्य राहुल, इम्तियाज अंसारी, अजमेरी, रीना, और आशा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here