-तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का लिया संकल्प बक्सर खबर। राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में शनिवार को एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें राष्ट्रीय खरवार आदिवासी पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन प्रसाद खरवार के नेतृत्व में शाहाबाद क्षेत्र के सैकड़ों खरवार समाज के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर फ्रंट के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार खरवार ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की, जबकि संचालन जिला मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन प्रसाद खरवार ने कहा कि खरवार समाज के लिए लालू प्रसाद यादव ने जो किया है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। लालू जी की वजह से हमारे समाज को पहचान, प्रतिष्ठा और सम्मान मिला है। आज पूरा बिहार का खरवार समाज राजद और तेजस्वी यादव के साथ खड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए खरवार समाज पूरे जोश से काम करेगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक मजबूत बिहार का निर्माण करेगा। इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि खरवार समाज के भाइयों का राजद परिवार में स्वागत करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। आपकी ताकत से राजद और भी मजबूत होगी। वहीं, फ्रंट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सोनू खरवार ने कहा कि इस बार पूरा समाज संकल्प ले चुका है कि “तेजस्वी की सरकार बनाकर रहेंगे।” कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रधान महासचिव धनपति चौधरी, प्रदेश झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, युवा राजद जिलाध्यक्ष सत्येंद्र आजाद, त्रिलोकी प्रसाद खरवार, तुलसी खरवार, मुसाफिर खरवार, सुरेन्द्र खरवार, भोला शंकर खरवार, जनार्दन खरवार, राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूजा कुमारी, अयोध्या यादव, सियाराम राय, विनोद यादव, मंजी यादव, शशि राय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।




























































































