ईवीएम-वीवीपैट संचालन व मतदाता सहायता की दी गई विस्तृत जानकारी बक्सर खबर। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिले में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एमपी उच्च विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारियों तथा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में पोलिंग पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इनमें मतदान केंद्र की तैयारी, ईवीएम एवं वीवीपैट का संचालन, मॉक पोल की प्रक्रिया, दिव्यांग मतदाताओं की सहायता, तथा आचार संहिता के पालन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां शामिल थीं।
मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध, पारदर्शी एवं विधिसम्मत ढंग से सम्पन्न हों, ताकि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्बाध रूप से कर सके।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने प्रशिक्षण सत्र के अवसर पर कहा कि प्रत्येक मतदान कर्मी लोकतंत्र का प्रहरी है। उसका दायित्व केवल तकनीकी प्रक्रिया तक सीमित नहीं है, बल्कि मतदाताओं के प्रति संवेदनशीलता और निष्पक्षता भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें तथा मतदान दिवस से पूर्व संपूर्ण प्रक्रिया का अभ्यास अवश्य कर लें। इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।




























































































