-अपने छठ पर्व के फोटोग्राफ 30 अक्टूबर तक करें अपलोड बक्सर खबर। छठ पर्व की आस्था, श्रद्धा और सौंदर्य को कैमरे में कैद करने का सुनहरा अवसर फोटोग्राफरों को मिलने जा रहा है। इंटैक, पटना चैप्टर एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफर्स के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल फोटोग्राफी सैलॉन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के फोटोग्राफर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इंटैक, बिहार राज्य के संयोजक भैरव लाल दास एवं सह-संयोजक डॉ. शिवकुमार मिश्र ने बताया कि इस सैलॉन में मोनोक्रोम, कलर, मोनोक्रोम (छठ पूजा), कलर (छठ पूजा) और वर्ल्ड इन फोकस (छठ पूजा) कुल पांच श्रेणियां बनाई गई हैं। प्रतिभागी https://intach.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें एक विशेष आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके माध्यम से वे अपने छठ पर्व के फोटोग्राफ अपलोड कर सकेंगे।
जिले युवा और पेशेवर फोटोग्राफर भी इस राष्ट्रीय सैलॉन में भाग ले सकते हैं। डॉ मिश्र ने बताया कि छठ पर्व बिहार की पहचान है और इसे कैमरे में उतारना हर फोटोग्राफर के लिए गर्व की बात होती है। उन्होंने कहा कि बक्सर के घाटों पर उगते सूर्य की आरती और डूबते सूरज को अर्घ्य देने का दृश्य जितना पवित्र है, उतना ही फोटोग्राफी के लिए चुनौतीपूर्ण भी। इंटैक की ओर से बताया गया कि इस सैलॉन में देश के अलावा नेपाल, मॉरीशस, फिजी, न्युजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में बसे भारतीय समुदायों की छठ पूजा की झलकियां भी शामिल होंगी। जजिंग के लिए तीन वरिष्ठ फोटोग्राफरों की टीम बनाई गई है, जो सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों का चयन करेगी। विजेताओं को स्वर्ण पदक, रिबन और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। फोटो भेजने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2025 तय की गई है। चैती छठ के अवसर पर भी नेशनल फोटोग्राफी सैलॉन आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों फोटोग्राफरों ने भाग लिया था।































































































