-हथियार बरामद, आरोपी की तलाश जारी
बक्सर खबर। सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने वाले युवक के घर पुलिस की रेड पड़ गई। आरोपी को पकड़ में नहीं आया। लेकिन, पुलिस ने घर से हथियार बरामद कर लिया। कार्रवाई को नावानगर थाने के नेतृत्व में डीआईयू की टीम ने अंजाम दिया। सूचना के अनुसार केसठ पुराना बाजार के रहने वाले युवक मनीष कुमार ने देसी पिस्तौल की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसकी भनक डीआईयू टीम को लगी।
परोक्ष रुप से हुई जांच में बात सत्य प्रतीत हुई। डीआईयू की टीम ने मौके पर धावा बोला। साथ में नावानगर थाने की टीम भी पहुंची। तलाशी के दौरान मनीष के घर से देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। हालांकि आरोपी युवक मौके पर नहीं मिला। उसकी तलाश जारी है। इस संबंध में पूछने पर नावानगर के थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केसरी ने बताया आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।